GA4-314340326 सांसद बोले- चोरेया रोड का नहीं बनना राज्य सरकार की नाकामी

सांसद बोले- चोरेया रोड का नहीं बनना राज्य सरकार की नाकामी

Chanho (Ranchi): भाजपा के लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने कहा है कि चान्हो प्रखंड के चोरेया रोड का नहीं बनना राज्य सरकार की नाकामी है। कई मायनों में चोरेया एक महत्वपूर्ण गांव है। यह चान्हो  ही नहीं, बल्कि रांची जिले का एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक गांव है, शहीद अभिषेक भी इसी गांव के थे, यही नहीं क्षेत्र की पहली आईएएस अफसर प्रतिभा रानी भी इसी गांव की रहने वाली है। बावजूद इसके इस गांव की सड़क का नहीं बनना राज्य सरकार की नाकामी और दुर्भायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बननी है, इसलिए सांसद होने के नाते मैंने प्राथमिकता के आधार पर सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर संबंधित विभाग को भिजवा दिया था। मैं इस सड़क का महत्व समझ सकता हूं, इसलिए मैं इस विषय पर गंभीर हूं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अभी तक टेंडर फाइनल नहीं किया गया है, जिसके कारण सड़क निर्माण में विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा है कि जनता सब देख रही है और आनेवाले चुनाव में इसका जवाब देगी।

MP said - failure of the state government not to build Choreya road

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने