स्कूल में बैठक कर छात्राओं की समस्याएं सुनते बीडीओ व अन्य अधिकारी। |
Mandar (Ranchi): मांडर BDO सुलेमान मुंडरी ने तय कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार को एक टीम के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे और छात्राओं के साथ बैठक कर उनकी शिकायतें व समस्याएं सुनीं। करीब दो घंटे चली बैठक में छात्राओं ने एक-एक कर टीम को पढ़ाई-लिखाई सहित अपनी अन्य समस्याओं से अवगत कराया। बीडीओ ने बताया कि छात्राओं की समस्याओं व शिकायतों को सुनने के बाद तात्कालिक तौर पर विद्यालय में घंटी आधारित शिक्षकों का समय विस्तार कर रूटीन के अनुसार पढ़ाई शुरू करने, बोर्ड पर प्रतिदिन भोजन का मेनू लिखने व उसके अनुसार ही छात्राओं को भोजन उपलब्ध कराने, सप्लायर द्वारा आपूर्ति की गई खाद्य सामग्री पर निगरानी रखने, इच्छा के अनुसार छात्राओं को खेलकूद की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही शिक्षक, अभिभावक, चिकित्सक, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की एक कमेटी गठित कर व्यवस्था के अनुश्रवण के लिए प्रतिमाह विद्यालय में समीक्षा बैठक भी करने का निर्णय लिया गया है। टीम में जिला सहायक साधनसेवी निशी प्रभा, बीईईओ तरशिला केरकेट्टा, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुशीला मिंज, सीआरपी जयंत लकड़ा सहित अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़ें : कस्तूरबा की छात्राओं का आंदोलन रंग लाया
Mandar: BDO listened to the problems of the girl students, said - now every month there will be a review meeting in Kasturba School
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.