GA4-314340326 Mandar: कस्तूरबा की छात्राओं का आंदोलन रंग लाया, अब घंटी आधारित शिक्षक लेंगे अतिरिक्त क्लास

Mandar: कस्तूरबा की छात्राओं का आंदोलन रंग लाया, अब घंटी आधारित शिक्षक लेंगे अतिरिक्त क्लास

शिक्षा विभाग के अफसरों के आश्वासन से छात्राओं के चेहरे पर लौटी मुस्कान।


Mandar (Ranchi): अपनी समस्याएं रांची डीसी को सुनाने और समाधान की उम्मीद लिए शनिवार रात को ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मांडर की छात्राएं होस्टल छोड़कर पैदल निकल पड़ी थीं। यह जानकारी मिलते ही झारखंड शिक्षा परियोजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल किशोर, सहायक साधनसेवी निशी प्रभा, बीईईओ तर्शिला केरकेट्टा, बीपीओ गुलाम सरवर और मो. इम्तियाज रविवार को कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे। स्कूल में इन अफसरों ने शिक्षकों और छात्राओं से अलग-अलग बात कीं। छात्राओं ने उन्हें शिक्षकों की कमी के कारण बाधित हो रही पढ़ाई से अवगत कराया। साथ ही, खाने-पीने तथा छात्रवृत्ति की समस्या भी बताई। कौशल किशोर ने बताया कि वैसे तो स्कूल में दो स्थाई और 6 घंटी आधारित शिक्षक सहित कुल 8 शिक्षक हैं, जो पर्याप्त हैं। लेकिन, घंटी आधारित शिक्षक पूर्व के अनुबंध के अनुसार क्लास लेकर चले जाते थे, इनका समय विस्तार कर अतिरिक्त क्लास लेने के लिए वार्डन को निर्देश दे दिया गया है।

डालसा की टीम ने भी लिया छात्राओं का बयान 

 दूसरी ओर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के निर्देश पर पीएलवी सुमन ठाकुर और पम्मी देवी ने भी स्कूल की छात्राओं से मिलकर उनका बयान लिया। बच्चियों ने डालसा की टीम को बताया कि स्कूल के शिक्षक उन्हें बाहर शिकायत करने से मना करते थे। सोमवार को बीडीओ सुलेमान मुंडरी भी छात्राओं से मिलने स्कूल जाएंगे। गौरतलब हो कि शनिवार शाम को कस्तूरबा स्कूल मांडर की 100 से अधिक छात्राएं अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को लेकर डीसी से मिलने के किए हॉस्टल छोड़कर पैदल ही निकल पड़ी थीं। लगभग तीन घंटे तक थाने में रहने के बाद मांडर पुलिस, बीडीओ और स्थानीय लोगों के समझाने पर रात करीब साढ़े नौ बजे स्कूल लौटी थीं।

यह भी पढ़ें: अपनी समस्या डीसी को सुनाने...

Mandar |  Ranchi: The movement of girl students of Kasturba paid off, now bell-based teachers will take additional classes


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने