ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक सीमा महतो।
Silli (Ranchi): डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व विधायक सीमा महतो सिल्ली के हाकेदाग में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जगरनाथ महतो नाम से नहीं काम से टाइगर थे, वे कभी अपने मुद्दे से भटके नहीं, उनकी कमी डुमरी ही नहीं पूरे झारखंड वासियों को हमेशा खलेगी। इसलिए, इस उपचुनाव में डुमरी की जनता अपने विवेक से मतदान करे। कल तक राजनीति जन सेवा का माध्यम थी, लेकिन आज यह कई पीढ़ियों के लिए धन एकत्रित करने का जरिया बन गई है। इसलिए आज यदि लोकतंत्र को बचाए रखना है, तो धन बल, बाहुबल और अतिवाद तीनों से बचना होगा। झारखंड गठन के बाद जिस पार्टी की भी सरकार राज्य में बनी, सभी ने झारखंडियों को ठगा। झारखंड गठन के बाद अधिकतर सरकार समय तक बीजेपी और उसकी सहयोगी आजसू पार्टी की रही है। उस सरकार में भी 1932 के खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति बनाई जा सकती थी, लेकिन उस सरकार ने 1985 की नीति बनाई। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आजसू ओबीसी एवं झारखंड के मूलवासियों की हमेशा विरोधी रही है। यही वजह है कि ओबीसी 27% आरक्षण संबंधी एवं 1932 खतियान पर सिर्फ राजनीति करने का प्रयास किया है और झारखंड प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम किया है।
Politics today has become a means to accumulate wealth for many generations: Seema
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.