silli(ranchi) टोटेमिक कुरमी/ कुड़मी विकास मोर्चा के बैनर तले मुरी में आगामी 20 सितंबर को "रेल टेका" कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान जोरों पर किया जा रहा है। सिल्ली प्रखंड के कोका लगाम, चोकेसेरेंग, विन्धीटांड़ आदि गावो में बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई। वहीं आंदोलन को सफल बनाने हेतु प्रत्येक घर से सहयोग के रूप में एक पोयला चावल और एक सौ रुपए जमा करके आंदोलन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी का निर्णय लिया गया। इस मौके पर सिल्ली विधानसभा प्रभारी शशिरंजन महतो, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र महतो, रणजीत सिह , घनेश्याम महतो, जितेन्द्र महतो समेत समाज के काफी संख्या में महिला, युवा और बुद्धिजीवी शामिल हुए।
silli(ranchi) टोटेमिक कुरमी/ कुड़मी विकास मोर्चा के बैनर तले मुरी में आगामी 20 सितंबर को "रेल टेका" कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान जोरों पर किया जा रहा है। सिल्ली प्रखंड के कोका लगाम, चोकेसेरेंग, विन्धीटांड़ आदि गावो में बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई। वहीं आंदोलन को सफल बनाने हेतु प्रत्येक घर से सहयोग के रूप में एक पोयला चावल और एक सौ रुपए जमा करके आंदोलन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी का निर्णय लिया गया। इस मौके पर सिल्ली विधानसभा प्रभारी शशिरंजन महतो, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र महतो, रणजीत सिह , घनेश्याम महतो, जितेन्द्र महतो समेत समाज के काफी संख्या में महिला, युवा और बुद्धिजीवी शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.