GA4-314340326 ट्रेन में फेरी लगाकर सामान बेचने वाले ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

ट्रेन में फेरी लगाकर सामान बेचने वाले ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

 

मृतक
Silli (Ranchi) सिल्ली प्रखंड अंतर्गत छोटामुरी हरिजन कॉलोनी निवासी घासीराम स्वर्णकार के पुत्र पिंकू स्वर्णकार 38 व्यक्ति ने  सोमवार को देर रात अपने घर के समीप सटे नवनिर्मित मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मुरी ओपी प्रभारी विपुल कुमार ओझा ने बताया कि मृत व्यक्ति हरिजन कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। वह मूल रूप से जमशेदपुर का रहने वाला था। वर्तमान में वह मुरी स्टेशन परिसर तथा ट्रेनों में फेरीवाला का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक की पत्नी ने बताया कि सोमवार को रात खाना खाकर घर के बाहर निकले थे। काफी देर बाद घर वापस नहीं आया तो बाहर देखने के लिए  निकली तो देखा  घर के समीप सटे  नवनिर्मित मकान के छज्जे पर फांसी के फंदे पर झूलते देखा। मेरे द्वारा हो हल्ला किए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे नीचे उतर गया आनन फानन में उसे सिंहपुर नर्सिंग होम ले जाया गया । मुरी पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तथा बताया कि हत्या है या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है।

आर्थिक तंगी हो सकती है आत्महत्या कारण

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण हो सकती है आत्महत्या।  मृतक की चार पुत्री है जिसमें एक पुत्री की विवाह हो चुका है। घर की माली हालत ठीक नहीं थी।  जिससे वह इन दोनों काफी परेशान रह रहा था। इसी बात को लेकर परिवार वालों से भी  रोज रोज किसी बात पर तू तू मैं मैं होती रहती थी। घर की माली हालत बेहतर हो इसको लेकर उनकी पत्नी भी मुरी स्टेशन के आसपास खिलौना आदि बेचने  काम  का करती थी ।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने