Silli(ranchi) चिराग नर्सरी स्कूल मुरी के सभागार में रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंग बिरंगे मनमोहक राखियां बनाए। साथ ही एक दूसरे को राखी बांधकर एकता एवं प्यार का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने सुमधुर स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। रक्षा बंधन उत्सव में शिक्षकों ने बच्चों को इस त्योहार के महत्व को समझाया। स्कूल के निदेशक सह संचालक दिनेश महतो ने कहा कि हमारे त्योहार हमारी संस्कृति और परंपराओं को संयुक्त रूप से दर्शाने का काम करती है । बच्चों को भाई बहन की पवित्र रिश्तों को निभाने के साथ रक्षाबंधन पर्व के महत्त्व को बताया गया। साथ ही बच्चों को रक्षा बंधन की बधाई देते हुए बच्चों के सुंदर प्रयास की सराहना व प्रशंसा की। इस मौके पर धीरेन नाथ महतो, सरस्वती, बिनीता, अंजू, स्मिता, रीतू, शालू, सुमन, रीता, सुनीता, रोशनी, बबिता, काजल, मनीषा, सुष्मिता, पुष्पा और स्कूल के कर्मचारी उपस्थित थे।
चिराग स्कूल में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया, बच्चों ने राखी बनाए
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.