|
आधारशिला रखते सांसद व विधायक |
सूरजमणी सिंह /namkom(ranchi) रांची सांसद संजय सेठ एवं खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने मंगलवार को रांची-मुरी मार्ग को फोरलेन बनाये जाने की योजना की आधारशिला रखी। आधारशिला दुर्गा सोरेन चौक लोवाडीह में रखी गई। 150 करोड़ रूपये की लागत से पथ निर्माण विभाग के द्वारा नामकुम आरओबी से अनगड़ा सेक्शन तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार निरंतर जनहित में कार्य कर रही है। पथ की चौड़ीकरण हो जाने से दुर्घटना की कमी होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश किरण महतो, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, रिंकू सिंह, ज्ञानी मुंडा, पूर्व पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग, रंजीत बड़ाईक, राजेन्द्र मुण्डा, एतवा उरांव, दीपक राणा, चमन रजक, शिवदास गोस्वामी, यूनुस अंसारी, बीरु साहू, मंटू लाला, बंशीधर ठाकुर, संतोष बड़ाईक, नवीन कुजूर, साकिर अंसारी, सुनील उरांव, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक, रितेश उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
दो वर्ष में करनी है निर्माण कार्य पूर्ण
पथ की लम्बाई 17.700 किमी, चौड़ाई 20 मीटर, जिसमें 02 पुल एवं 18 पुलिया, तथा नाली की लम्बाई 28005 मीटर की होगी। योजना की लागत 1,57,26,74,892 है। योजना को दो वर्ष में पूरी करनी है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.