GA4-314340326 स्वरोजगार से स्वालंबी बने प्रशिक्षु: उपप्रमुख आरती देवी

स्वरोजगार से स्वालंबी बने प्रशिक्षु: उपप्रमुख आरती देवी

प्रशिक्षु के बीच प्रमाणपत्र का वितरण करती उपप्रमुख
silli(ranchi) श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वरा शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में 30 दिवसीय घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन समारोह आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि  सिल्ली उप प्रमुख आरती देवी एवं संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 22 प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। उप प्रमुख ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को खुद का स्वरोजगार कर आत्म निर्भर बने एवं अन्य लोगों को भी रोजगार दे। संस्थान के निदेशक ने प्रशिक्षणार्थियों को बैंक से लोन लेकर अपने रोजगार को आगे बढ़ाने की बात कही। और आगामी चलने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम बम्बू एंड केन क्राफ्ट, मशरूम कल्टीवेशन, प्लंबिंग  सैनिटरी वर्क,जल्द शुरू किया जाएगा उसके बारे में भी बताया। मौके पर संस्थान के वरिष्ठ संकाय अनिल कुमार, जगदीश चंद्र महतो, दशरथ कुमार महतो, महेश रोहिदास, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने