|
75 फीट ऊंचा तिरंगे का ध्वजारोहण करते सुदेश कुमार महतो |
tarkeshwar mahto/silli(ranchi) मुरी टुंगरी पार्क में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया जहां झारखंड सरकार के पुर्व उपमुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक
सुदेश कुमार महतो के द्वारा आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर 75 फीट ऊंचा तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया। टुंगरी पार्क की ऊंचाई में 75 फीट ऊंची पोल पर 21 फिट लंबा एवं 14 फीट चौड़ा झंडे का ध्वजारोहण किया गया तो आजादी के इस अमृत महोत्सव के जश्न में चार चांद लग गया।
सुदेश महतो ने कहा कि इतने ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण कर मैं बेहद रोमांचित हूं। आजादी में अमर शहीदों के बलिदान की स्मृति में यह ऊंचा तिरंगा सभी के लिए प्रेरणादायी है। समारोह में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय राहें, कस्तूरबा बालिका विद्यालय सिल्ली, एवं सिल्ली कॉलेज के एनसीसी कैडेटों द्वारा भव्य पैरेड का प्रदर्शन किया गया। टुंगरी स्थित ओपन थिएटर में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों में देशभक्ति के जज्बे को जगाया। कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने किया। समारोह में प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, बीडीओ पावन आशीष लकड़ा, कुरमाली भाषा परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ राजाराम महतो, गूंज के संयोजक जयपाल सिंह, सिल्ली थाना प्रभारी आकाश दीप, मुरी ओपी प्रभारी विपुल कुमार ओझा, रेल थाना प्रभारी जमादार मुंडा, संजय सिद्धार्थ, सुशील महतो, लक्ष्मण महतो, महिला समूह की सदस्य एवं काफी संख्या में स्कूली बच्चे एवं स्थानीय लोग शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.