|
टापर को सम्मानित करते सुदेश कुमार महतो |
sonahatu(ranchi) सोनाहातू प्रखंड स्थित माही वेंकट हॉल में शुक्रवार को मेधा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रखंड के के इंटर ओर मैट्रिक परीक्षा में उतीर्ण टॉपर ओर सभी श्रेणी उतीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
विधायक सुदेश महतो ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नयी क्रांति का शुरुआत हो चुका है, क्षेत्र के युवा व बच्चे इसके सुत्रधार व सहभागी बने। उन्होंने कहा कि आपके संकल्प शक्ति से ही सफलता मिलेगी, अपने कमियों को पीछे छोड़कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुनूनी बने। विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित करेगा। बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी मेरी है, आप सिर्फ मेहनत कर मुकाम को हासिल करें। गुंज परिवार के द्वारा प्रखंड के इंटर ओर मैट्रिक परीक्षा 2023 में उतीर्ण सभी श्रेणी के 800 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 4 टॉपर्स को टैबलेट दिया गया।
मौके पर सीओ प्यारेलाल, जिला परिषद सदस्य मंजू सिंह मुंडा, पूर्व जिप सदस्य बीणा मुंडा, बीईईओ विमलकांत झा, बीपीओ प्रवीण कुमार, समाजसेवी रविशंकर मौर्या, अजय कुमार, मुखिया सावना महली, पंसस रायमनी देवी, रुप कुमार साहू, विपत भंजन सिंह मुंडा, सुनील सिंह, संजय सिद्धार्थ, संजय महतो, चितरंजन महतो, श्याम महतो, सुषेन प्रामाणिक, दिलीप कोईरी, मिहिर महतो, सभी स्कूल के शिक्षक, अभिभावक आदि मौजूद थे। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सोनाहातू की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.