|
सिकिदिरी में विद्युत सब स्टेशन का धेराव करते ग्रामीण |
angara(ranchi) सिकिदिरी के खालसा ढेलूवाखूंटा में ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने सिकिदिरी विद्यु़त सब स्टेशन का घेराव किया। इसका नेतृत्व भाजपा महामंत्री सत्यपाल राउत ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामकुमार पाहन थे। मालूम हो कि पिछले एक माह से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब है। जिस कारण पूरे खालसा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप्प है। सत्यपाल राउत ने बताया कि हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीण भयभीत रहते हैं बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है रामकुमार पाहन ने बिजली वितरण के कार्यपालक अभियंता व महा प्रबंधक (वितरण) पीके श्रीवास्तव से टेलीफोन पर बात की, कहा कि 25 अगस्त तक खराब ट्रांसफार्मर की जगह 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। ऐसा नही करने पर सिकिदिरी विद्युत सब स्टेशन में अनिश्चित काल के लिए तालाबंदी की जाएगी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिला प्रभारी सुजीत कुमार, भाजपा मंडल मंत्री रमन कुमार, बिक्की सिंह वालिया, मुन्ना चौधरी, गौतम सिंह, रोहित सिंह, मंदीप सिंह, टिंकू प्रजापति, बिना देवी, मुन्नी देवी, वंदना देवी, ममता देवी, रेखा देवी, पुष्पा भद्र, पूनम देवी, देवंती देवी, गीता देवी सहित दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.