GA4-314340326 निर्दोष की रिहाई को लेकर अनगड़ा थाना प्रभारी से मिले बीसा के ग्रामीण

निर्दोष की रिहाई को लेकर अनगड़ा थाना प्रभारी से मिले बीसा के ग्रामीण

थाना प्रभारी से वार्ता करते ग्रामीण
Angara (Ranchi) बीसा के ग्रामीण रविवार को पांच वर्षीया छात्रा के शारीरिक छेड़छाड़ मामले में थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार से मिले व मामले में निर्दोष चालक बिरसा बड़ाईक को जेल भेजे जाने पर विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने एक आवेदन व विडियो फुटेज थाना प्रभारी को दिया, इसमें कहा गया कि गैर सरकारी स्कूल की पांच वर्षीया छात्रा के साथ हुई शारीरिक छेड़छाड़ मामले में निर्दोष व्यक्ति बिरसा बड़ाईक को घटना का आरोपित बनाकर जेल भेज दिया गया है। वीडीओ फूटेज में बच्ची किसी चीकू का नाम ले रही है, जबकी बिरसा का चीकू नाम नहीं है, बगैर किसी छानबीन के ही बिरसा को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच गहनता से कर रही है, न्याय व्यवस्था में विश्वास बनाकर रखें। अगर बिरसा निर्दोष होगा तो वह रिहा होगा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने