|
ध्वस्त स्कूल की गेट |
silli(ranchi) सिल्ली आसपास क्षेत्रों में इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने राजकीय मध्य विद्यालय लोटा को निशाना बनाते हुए पहले स्कूल की चारदीवारी को ध्वस्त किया। उसके बाद परिसर में लगे मेन गेट को तोड़ दिया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेन्द्र नाथ महतो सुबह स्कूल पहुंचे और स्थिति को देखते हुए सबसे पहले अपने विभाग को सूचित किया। इसके उपरांत वन विभाग को भी जंगली हाथियों द्वारा स्कूल की चारदीवारी ध्वस्त करने की जानकारी दी। वहीं उन्होंने बताया कि इस घटना से विद्यालय को 50 हजार से अधिक रुपए की क्षति पहुची है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग जंगली हाथी भगाने के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है। हांथियों के आतंक ने क्षेत्र के ग्रामीणों को रात निकलने को बन्द कर दिया है। कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां के ग्रामीण सालों भर जंगली हाथियों का आतंक से परेशान रहते हैं। ग्रामीण अपनी फसल व घरों को बचाने के लिए काफी चिंतित रहते हैं। जंगली हाथी गांव के अगल-बगल के पहाड़ एवं जंगलों में रहते हैं और रात होते ही गांव में धावा बोलते हैं। लोगों ने वन विभाग को सक्रिय होकर जंगली हाथी को क्षेत्र से भगाने की मांग की है। इस संबंध में
वनरक्षी गौतम बोस ने बताया कि हाथियों का झुंड प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसमें किता जगल में 9, सहेदा जंगल की ओर 3,मुरहू जंगल के आस पास 4 समेत कुल 16 हाथियों का झुंड है जो शाम होते ही गांव ओर पहुच जाते है। इन क्षेत्रों के ग्रामीणों से अपील की है कि देर रात तक सजग रहें। जंगली हाथियों की गांव में आने की सूचना तुरंत दे जिससे समय पर पहुच कर उसे जंगल की और भेजा जा सके और नुकसान से बचाया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.