GA4-314340326 जंगली हाथियों ने सिंगारी में दो दर्जन ग्रामीणों के घर में घुसकर खाया अनाज, क्षेत्र में दहशत

जंगली हाथियों ने सिंगारी में दो दर्जन ग्रामीणों के घर में घुसकर खाया अनाज, क्षेत्र में दहशत

घर में घुसकर खाया अनाज
Angara (Ranchi) जंगली हाथियों के एक दल ने गुरुवार की देर रात सिंगारी गांव में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने करीब दो दर्जन ग्रामीणों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ मचाया। घर में रखे चावल, दाल को खाकर नष्ट कर दिया।  घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार की सुबह सुरसू पंचायत की मुखिया समित्रा देवी घटनास्थल पहुंच कर हुए नुकसान का जायजा लिया। मुखिया ने वन विभाग से पीड़ित लोगों को मुआवजा सुरसू, सिंगारी व गुटीडीह में स्ट्रीट लाइट लगाने व ग्रामीणों के बीच सर्च लाइट का वितरण करने की मांग की। सुमित्रा देवी ने कहा कि सूचना देने के वावजूद वन विभाग क्षेत्र से हाथी को भगाने के लिए गंभीर नही है। तीन हाथियों का दल क्षेत्र में लगातार आतंक मचा रहा है। 
इन किसानों के घरों में घुसकर हाथी ने खाया अनाज
हाथियों के दल ने सुमंत बेदिया, रामू बेदिया, मालजू बेदिया, कपिल लोहरा, शिवशंकर लोहरा, शिवचरण लोहरा, सोबरा बेदिया, करमचंद बेदिया, चमना बेदिया, शिकन बेदिया, धुरेन बेदिया, पूरन बेदिया आदि के घर में घुसकर अनाज खाया।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने