|
भाजपा नेता सुजीत कुमार |
angara(ranchi) झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक 2023 के विधानसभा से पारित होने पर
भाजपा युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिला प्रभारी सह स्वर्ण रेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी के सांसद प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने कहा है कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार भर्ती में भ्रष्टाचार करने की नियत से युवा विरोधी, छात्र विरोधी विधेयक लाकर राज्य के बेरोजगार युवाओं के साथ घोर अन्याय कर उन्हे डराने का प्रयास कर रही है अगर राज्य सरकार यह विधेयक वापस नहीं लेगी तो इस जन विरोधी विधेयक का सड़क से सदन तक विरोध किया जाएगा। भर्ती में भ्रष्टाचार होता है और कोई संस्था या खोजी पत्रकार खबर प्रकाशित करता है तो 10 करोड़ जुर्माना, और आजीवन कारावास की सजा का तानाशाही प्रावधान किया गया है। आगामी दिनों में झारखंड के सभी कॉलेज, हॉस्टल में संपर्क अभियान चलाकर इस विधेयक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाएगा और हस्ताक्षर अभियान चलाकर इस विधेयक का विरोध किया जाएगा और झारखंड के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर इस युवा विरोधी, छात्र विरोधी विधेयक को रद्द करने की मांग की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.