|
सोहोवती देवी पब्लिक स्कूल की छात्राएं |
angara(ranchi) सोहोवती देवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिरका मुखिया रोशन मुण्डा उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण जेटीयू के कुलसचिव सह स्कूल के संस्थापक डा. अमर कुमार चौधरी व डा. कुमुदकला मेहता ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य एडवर्ड लुगुन ने कहा कि भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए छात्रों का खेलों में भाग लेना बहुत जरूरी हैं, साथ ही उन्होंने कहा ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहेगा ताकि भविष्य में बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकें. इसके साथ ही राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वर्ग 1 से 3 में प्रथम आशिफी सरफराज, द्वितीय कल्पना उरांव, तृतीय सुलेखा कुमारी, वर्ग 4 से 6 में प्रथम अदिति कुमारी, द्वितीय रितिका कुमारी, तृतीय स्वाति उरांव वर्ग 6 से 9 में प्रथम आरती कुमारी, द्वितीय सुनीता कुमारी, तृतीय अंजू कुमारी हुई।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.