GA4-314340326 हरातू में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 120 रोगियों का हुआ जांच

हरातू में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 120 रोगियों का हुआ जांच

angara(ranchi)  शालिनी अस्पताल एवं ऊषा मार्टिन फाउंडेशन के तत्वावधान में टाटीसिलवे के हरातू गांव में बुधवार को आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर सह नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वैद्य संतोष मिश्रा एवं नेत्र सहायक मुकेश कुमार एवं भरती कुमारी ने 120 मरीजों का इलाज कर दवा वितरण किया। इस अवसर पर मुखिया नूतन पाहन ने कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से भारतीय चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिया जा रहा है, आम लोगों में जागरूकता एवं जीवन शैली में बदलाव से ही निरोग रहा जा सकता है। वैध मिश्रा ने मरीजों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के बारे में बताया, जरूरतमंद लोगों के बीच आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया गया।  

अनगड़ा, नामकुम प्रखंड के कई गांवों में शालिनी अस्पताल चला रही हेल्थ प्रोग्राम

शालिनी अस्पताल के प्रबन्धक राणा विकास ने बताया कि यह कार्यक्रम उषा मार्टिन फाउंडेशन के सौजन्य से चलाया जा रहा है। अस्पताल द्वारा टाटीसिलवे, अनगड़ा, नामकुम क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच शिविर, एनीमिया मुक्त अभियान, आयुर्वेदिक चिकित्सा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण लाभान्वित हो रहे है। शिविर में 25 लोगों को निशुल्क चश्मा भी दिया गया। इस अवसर पर उषा मार्टिन फाउंडेशन के सचिव डॉ मयंक मुरारी, अरविन्द लोहरा, गोपाल मुंडा, राम पाठक, बरुण कुमार, मोनित भुटकुवार, भुनेश्वर महतो, शालिनी अस्पताल से शिशिर भगत, दिलीप मुंडा, सीताराम साहू संपूर्णानंद आदि मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने