GA4-314340326 18वीं चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट गेतलसूद में 24 नवंबर से, केके सोन बने टुर्नामेंट के मुख्य संरक्षक

18वीं चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट गेतलसूद में 24 नवंबर से, केके सोन बने टुर्नामेंट के मुख्य संरक्षक

 

चैपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट कमिटि के सदस्य
angara(ranchi)  18वीं चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट का आयोजन गेतलसूद स्कूल मैदान में 24 नवंबर से किया जाएगा। फाइनल 10 दिसंबर को खेला जाएगा। उक्त निर्णय बुधवार को गेतलसूद स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजन समिति राजेन्द्र यूनाइटेड के सदस्यों की हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र शाही मुडा ने की। केन्द्र सरकार में श्रम विभाग के संयुक्त सचिव केके सोन लगातार 15वीं बार टुर्नामेंट के मुख्य संरक्षक बनाये गये। पूरी कमिटि इस प्रकार है। अध्यक्ष राजेन्द्र शाही मुण्डा, महाप्रबंधक सागर साहू, सीइओ जैलेन्द्र कुमार, सचिव अनिल कुमार चौधरी, प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष राजन महतो, प्रवक्ता शिवदास गोस्वामी, कार्यालय प्रभारी विक्रम बैठा, स्वागत समिति का अध्यक्ष संजय नायक, सलाहकार समिति संजय कुमार महतो, उमेश गोप, सोमनाथ मुण्डा, पन्नालाल बर्डमैन, संरक्षक डा. प्रदीप वर्मा, नवनीत सिंह, डा. अमर कुमार चौधरी, प्रमुख दीपा उरांव, विजय भरत, शांति मुण्डा, रामानंद बेदिया, मधुसूदन मुण्डा, कार्यकारी अध्यक्ष पारसनाथ भोगता, रामपोदो महतो, रामकृष्ण चौधरी उर्फ मदारी, उमेश गुप्ता, भुवनेश्वर बेदिया, जाकिर खान, भोला महतो, राजेश लोहरा, रणवीर कुजूर, उपाध्यक्ष शंकर बैठा, रामसाय मुण्डा, पंकज कुमार महतो, कामेश्वर महतो, अजय उरांव, गौरीशंकर मुण्डा, बिनोद चौधरी, हेमनाथ महतो, सुरेश कुमार महतो, राजेश ठाकुर, बिगेश्वर महतो, वीरेन्द्र सिंह भोगता, सुनील बांडो, विपिन मुण्डा, संयुक्त सचिव सौरव कुमार महतो, शिवलाल महतो, राहुल मुण्डा, अमित महतो, विक्की टाइगर, धर्मवीर नायक, नारायण महतो, अनंत चौधरी, फूलेन्द्र लोहरा, राज बैठा, दिलीप मुण्डा, बिटटू लोहरा, गणेश लोहरा, शिबू लोहरा, जितेन्द्र मुण्डा, राजेन्द्र लोहरा, सूरज नायक, मुन्ना नायक, मुकेश लोहरा, जीतून महतो, संजीव कुमार सिंह, भीम महतो को बनाया गया।  

चैंपियन टीम को दिया जाएगा डेढ़ लाख

कुल सात लाख रूपये का इनाम टुर्नामेंट में रखा गया है। चैंपियन टीम को डेढ लाख, उपविजेता टीम को एक लाख नकद सहित तीसरे व चौथे स्थान पर रही टीम को पचीस पचीस हजार रूपये नकद दी जाएगी। प्लेयर आफ टुर्नामेंट को एलइडी टीवी अभिषेक वस्त्रालय गोंदलीपोखर की ओर से दिया जाएगा। प्रत्येक मैच के प्लेयर आफ मैच को नकद पुरस्कार एक हजार रूपया दिया जाएगा। विशेष जानकारी के लिए आयोजन समिति के सचिव अनिल कुमार चौधरी के मोबाइल नंबर 9431326982 व 9905758173 पर संपर्क किया जा सकता है। आयोजन समिति के सीइओ जैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बार कोलकाता लीग खेलनेवाली दो टीमों के अलावा उड़ीसा व यूपी की टीम टुर्नामेंट में शामिल होगी।   

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने