sonahatu(ranchi) समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत् समावेशी शिक्षा के अंतर्गत 3 वर्ष से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए बीआरसी भवन में जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच के बाद 52 दिव्यांग के बीच उपकरण दिया गया।जिसमे सीपी चेयर 8, ट्राई साइकिल मिनी 6, ट्राई साइकिल -1, आंख के लिये 2, जूता -4, बैसाखी -2, कान मशीन -9, रोलेटर -2, और एमआर किट-19 वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद् सदस्या मंजू सिंह मुंडा, प्रमुख विक्टोरिया देवी, उप प्रमुख सबिता देवी, बारुहातु और हरिन पंचायत समिति सदस्या, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार और अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत बैठा, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर बेला लिंडा, दीनानाथ महतो, सर्वेशार महतो, प्रतिमा कुमारी, आदि मौजूद थे।
सोनाहातू में 52 दिव्यांग को दिया गया सहायता सामग्री
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
sonahatu news
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.