GA4-314340326 दोनों बिरहोर बच्ची को प्रखंड प्रशासन ने भेजा तमाड़ आवासीय विद्यालय

दोनों बिरहोर बच्ची को प्रखंड प्रशासन ने भेजा तमाड़ आवासीय विद्यालय

तमाड़ में दोनों बहनें
angara(ranchi)  जिला कल्याण पदाधिकारी ने बुधवार को पिछले 26 दिनों से पहाड़सिंह बिरहोरटोली में अपने माता पिता के काम से वापस लौटने का इंतजार कर रही बिरहोर आदिम जनजाति की दो छोटी बच्चियों को तमाड़ स्थित आवासीय विद्यालय भेजा। सबसे पहले थानेदार दिलेश्वर कुमार ने पहाड़सिंग जाकर दोनों बच्चीयों को संरक्षण में लिया, उनको भोजन कराया, स्वास्थ्य चेकअप कराया व नया कपड़ा देकर जिला कल्याण अधिकारी संगीता शरण को सौंपा। बीडीओ उत्तम प्रसाद ने बताया कि कल्याण विभाग से संचालित आवासीय विद्यालय तमाड़ में दोनों बच्चियों का नामांकन करा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बिरहोरटोली निवासी बहादुर बिरहोर अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ पिछले 1 सितंबर से लापता है। ग्रामीणों ने बताया कि 1 सितंबर की सुबह में बहादुर बिरहोर अपनी पत्नी और डेढ़ साल की एक बच्ची के साथ दोना-पत्तल और दातुन बेचने के लिए कीता स्टेशन से ट्रेन पकड़कर रांची स्टेशन के लिए निकला था। लेकिन 26 दिन बाद भी बहादुर अपने पत्नी व बच्चें के साथ घर नहीं लौटा है। इधर बिरहोर दंपती की पांच साल व तीन साल की दो बेटियां अपने माता-पिता के इंतजार में बुरे हाल में थी।

इसे भी पढ़े: 5 व 3 साल की दो बहनें

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने