angara(ranchi) पर्यटन स्थल हुंडरू फॉल में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत स्वच्छता ड्राईव चलाया गया। डीआरडीए रांची, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रांची पूर्वी, सेंटर फॉर एन्वायॅरन्मेंट एडुकेशन एवं एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से चलाए गए सफाई अभियान में हुण्डरु फॉल मेन गेट के बाहर आसपास क्षेत्रों में फैले कचरों की साफ सफाई की गई। स्वच्छता अभियान में कुच्चू एवं नवागढ़ पंचायत के सभी गांवों के जल सहिया, मुखिया एवं वार्ड सदस्य आदि शामिल हुए। हुण्डरु फॉल घूमने आए पर्यटकों से गंदगी नहीं फैलाने की अपील की गई है। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोजेक्ट आफिसर सीईई सुबीर रंजन, जिला समन्वयक संजय कुमार, कुच्चू मुखिया सहदेव बेदिया, विनोद तिग्गा, पंचायत सेवक तरूण कुमार, बदरी के ग्राम प्रधान बालेश्वर बेदिया, हुण्डरु के ग्राम प्रधान जयदेव बेदिया, अशोक मुण्डा, राजकिशोर प्रसाद, मनोज बेदिया, वार्ड सदस्य रामकुमार बेदिया, गिलू बेदिया, जलसहिया कल्पना देवी, बारनी देवी, सुनिता देवी, गीता देवी, सुमित्रा बेदिया, इंदूरेखा देवी, सोमा देवी, सविता देवी आदि शामिल थे।
हुंडरू फॉल में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत चलाया गया स्वच्छता ड्राईव
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.