angara(ranchi) आदिवासी अधिकार विकास मंच के द्वारा डहुआ मैदान में विश्व आदिवासी अधिकार दिवस समारोह सह सेमीनार का आयोजन किया गया। रिझुवा मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने सीएनटी एसपीटी एक्ट, यूसीसी, पेशा कानून और वन संशोधन अधिनियम 2023 पर अपने विचार रखा। मौके पर आदिवासी जन विकास परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि यूसीसी से आदिवासी समुदाय का अस्तित्व संकट में आ जायेगा। ग्राम सभा को शिथिल कर आदिवासियों के रूढ़िवादी परंपरा को समाप्त करने की साजिश की जा रही है। सेमिनार को प्रभाकर नाग, जिप सदस्य विपिन टोप्पो, जगन लिंडा, निरंजना हैरेंज, किष्टो कुजूर, रामानंद बेदिया, मुखिया रोशन मुंडा, विक्की पाहन, हिरदू उरांव, आनंद पाहन आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन हरदयाल मुंडा व विनोद उरांव ने किया। मौके पर विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक भगत सिंह भोगता, किनू उरांव, माया बेदिया, बीरू उरांव, राजू उरांव, बिरसा तिर्की, संजय मुंडा, विषम शाही, कृष्ण मुंडा, सोमरा उरांव, विजय खलखो, गोपाल लोहरा, सोनू उरांव आदि उपस्थित थे।
आदिवासियों की रूढ़ीवादी परंपरा को समाप्त करने की साजिश: प्रेम शाही मुण्डा
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.