शिलान्यास के स्थानीय विधायक सुदेश महतो व अन्य। |
Silli (Ranchi): सिल्ली प्रखंड के कुसुम टीकरा में मंगलवार को 15वें वित्त आयोग से बननेवाले स्वास्थ्य उपकेंद्र और जिला अनाबद्ध योजना से सिंगपुर मुरी में बननेवाले 500 फीट पीसीसी पथ का शिलान्यास हुआ। दोनों जगह स्थानीय विधायक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने शिलान्यास किया। लेकिन, शिलापट्ट पर नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया। एक ओर जहां शिलापट्ट पर अपना नाम न देखकर जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी कुमारी भड़क गईं, वहीं आजसू की सहयोगी और एनडीए की सबसे बड़ी पार्टनर भाजपा के स्थानीय नेता भी सांसद संजय सेठ का नाम नहीं होने से नाराज हो गए। पार्टी के सिल्ली मंडल अध्यक्ष विनोद साहू ने सोशल मीडिया बयान जारी कर विरोध जताया। शिलान्यास समारोह में कई पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण और विभाग के कार्यपालक अभियंता गुप्तेश्वर राम आदि उपस्थित थे।
नाराज होकर शिलापट्ट के सामने बैठ गईं जिप सदस्य
शिलान्यास पट्ट पर अपना नाम न देखकर जिप सदस्य लक्ष्मी कुमारी ने कड़ा विरोध किया। वह शिलापट्ट के सामने जाकर बैठ गईं। स्थानीय विधायक जब शिलान्यास करने पहुंचे, तो उनसे बोलीं- यह काम जिला योजना से रहा है। यह क्षेत्र भी उनका है। इसके बावजूद शिलापट्ट पर उनका नाम न होना, गंदी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। उन्हें भी यहां की जनता ने ही चुना है, इसलिए जनता के प्रति उनकी भी जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि बार-बार जान-बूझकर उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए, अब चुप नहीं रहूंगी। इस मामले को मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री या जहां जाना पड़े वहां जाऊंगी। उन्होंने साफ कहना है कि स्थानीय स्तर पर एक साजिश के तहत ये सारा खेल खेला जा रहा है यहां की जनता सब जानती है।
शिलान्यास के बाद लक्ष्मी कुमारी ने किया ट्वीट। |
सांसद का नाम न होने से भाजपा भी नाराज
उपस्वास्थ्य केंद्र और पीसीसी निर्माण कार्य के शिलान्यास पट्ट पर सांसद संजय सेठ का नाम नहीं होने से भाजपा के सिल्ली मंडल अध्यक्ष विनोद साहू ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से कड़ी आपत्ति जताई है। साहू ने कहा है कि इस संबंध में वह उपयुक्त रांची से मिलेंगे और पूछेंगे कि सिल्ली की जनता को बुड़बक समझकर रखे हैं क्या।
भाजपा मंडल अध्यक्ष का ट्वीट। |
कार्यपालक अभियंता ने एक ठेकेदार सिर फोड़ा ठीकरा
कार्यपालक अभियंता गुप्तेश्वर राम ने कहा विभाग की ओर से पहले ही जिला योजना अंतर्गत निर्माण उप स्वास्थ्य केंद्र के ठेकेदार और सिंगपुर में 500 फीट पीसीसी पथ के ठेकेदार को साफ निर्देश दिया गया है कि वे शिलान्यास पट्ट पर सांसद, विधायक और जिला परिषद सदस्य इन तीनों का आवश्यक रूप से नाम रहे। यह बात सही है कि क्षेत्र की जिप सदस्य हैं, तो उनका भी मान-सम्मान है। इस संबंध में दोनों ठेकेदारों से पूछेंगे आखिर ऐसा क्यों किया।
विरोध के बाद शिलापट्ट पर जिप अध्यक्ष का नाम हटाकर जोड़ा गया लक्ष्मी कुमारी का नाम। |
Controversy over foundation stone laying in Silli: Zilla Parishad members angry after not seeing their names on the stone slab, BJP also angry
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.