|
शिलान्यास करते विधायक सुदेश कुमार महतो |
तारकेश्वर महतो/silli(ranchi) सिंगपुर चौक से सिंगपुर अस्पताल होती हुई कटाडीह गांव तक की सड़क का होगा कायाकल्प। विधायक सुदेश कुमार महतो मंगलवार को पीसीसी पथ का शिलान्यास किया। उक्त सड़क के मरम्मत की मांग स्थानीय लोग काफी दिनों से कर रहे थे।
सड़क की स्थिति को लेकर "नवभास्कर" में कई बार प्राथमिकता से प्रकाशित की गई थी। जिससे विधायक ने संज्ञान में लेते हुए सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले फेज पर 500 मी पीसीसी पद का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण कार्य पूरा होते हैं बहुद जल्द दूसरे फेज पर कालीकरण पथ का निर्माण किया जाएगा। विधायक ने कहा कि पीसीसी पथ का निर्माण विधायक फंड से कराया जा रहा है।
सुदेश महतो की पहल पर हो रहा निर्माण
|
29 अगस्त को नवभास्कर में प्रकाशित खबर |
ज्ञात हो की सिंगपुर अस्पताल होते हुए काटाडीह सड़क में स्थिति इतनी खराब थी वह कभी भी देखा जा सकता है। ये रास्ता क्षेत्र के बेहतर शिक्षण संस्थान के नाम से जाने जाने वाले आरटीसी विद्यालय के साथ एक ओर अन्य भारत माता अस्पताल के अलावा आईटीआई सिंहपुर भी संचालित है। पिछले कई सालों से यह मार्ग जर्जर बना हुआ था। वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ग्राम कांटाडीह और कलवाडीह के बीच आवागमन का रास्ता नहीं होने व जर्जर और कच्चा रास्ता होने से ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन्हें अब निजात मिलेगा।
इन गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति: सिल्ली प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बडाईक, जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन आशीष लकड़ा, पंचायत समिति सदस्य अरविंद कुमार, आजसू पार्टी के केन्द्रीय नेता जयपाल सिंह, लक्ष्मण महतो, उपप्रमुख आरती देवी, सुशील महतो, डा. रमणेश प्रसाद
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.