GA4-314340326 दिव्यांगजनों के बीच किया गया सहायक उपकरण का वितरण

दिव्यांगजनों के बीच किया गया सहायक उपकरण का वितरण

 silli(ranchi)  सिल्ली प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुख्यालय परिसर में मंगलवार को समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग जांच सह सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, उपप्रमुख आरती देवी , बीडीओ पावन आशीष लकड़ा व सीओ राजेश कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में प्रखंड के सभी सरकारी व निजी विद्यालय के बच्चे शामिल हुए। जिसमें  3 से 18 वर्ष के बच्चों की दिव्यांगता जांच एवं सहायक उपकरण वितरण किया गया। अतिथियों ने कुल 85 दिव्यांगो के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया। जिसमें ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, क्र्च एल्बो, रोलेटर, मानसिक संवेदक कीट, सीपी चेयर एवं श्रवण यंत्र शामिल है। शिविर में 94 ये दिव्यां बच्चों का पंजीकरण कर जांच किया गया। शिविर में डॉ हरिशचंद्र, डॉ तापस प्रधान एवं संजीव कुमार ने बच्चों का जांच किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रिसोर्स शिक्षक शोभा सिंह, सुरेश चौधरी, बीपीओ कृष्णा हेंब्रोम, मेघनाथ राम, शिक्षक उमेश कुमार महतो, मिथुन चंद्र महतो, उमेश चन्द्र महतो, राजेश सेठ आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने