angara(ranchi) दुबलाबेड़ा सामुदायिक भवन में रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी व ग्रामीणों की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में मुख्य अतिथि मकृष्ण मिशन आश्रम बैलूर मठ के स्वामी दयारानंद जी महाराज व विशिष्ट अतिथि मोरहाबादी के ब्रम्हचारी स्वपन महाराज थे। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने दोनों सन्यासियों का स्वागत किया। गांव में चल रही विभिन्न् विकास योजनाओं की जानकारी दी गई। रामकृष्ण पिछले कई दशक से दुबलाबेड़ा गांव में कृषि व शिक्षा के विकास को लेकर काम कर रही है। इस पर स्वामी दयारानंद जी ने लोगों ने हर हाल में शिक्षित होने का आहवान किया। मौके पर अखंडानंद कोचिंग सेंटर के बच्चों को पाठय सामग्री देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी राजकुमार बेदिया, शोभाराम बेदिया, किशोर बेदिया, जलेश्वर बेदिया, शिवनारायण मुंडा, बालेश्वर मुंडा, मनोज बेदिया, हरिलाल बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे।
हर हाल में अपने अपने बच्चों को करें शिक्षित: स्वामी दयारानंद
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.