angara(ranchi) सोहोवती देवी पब्लिक स्कूल चिलदाग में गुरूवार को हिन्दी दिवस पर निबंध, हिंदी बहस, कविता, भाषण और कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें राखी कुमारी, (प्रेप वर्ग), कविता पाठन में भारती कुमारी (छठा वर्ग), आरती कुमारी (नवम वर्ग), वैदही कुमारी (नवम वर्ग) ने हिन्दी भाषा के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। साथ ही रोशन कुमार (दशम वर्ग ) ने व्यंगात्मक हिन्दी कविता की प्रस्तुती दी। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक डा. अमर कुमार चौधरी व हिन्दी की प्रोफेसर सह स्कूल की सचिव डा. कुमुद कला मेहता ने बताया कि 14 सितंबर 1949 को हिन्दी हमारे देश की अधिकारिक भाषा बनी थी। साथ कहा कि हमें राष्ट्रभाषा का सम्मान' करना चाहिए। प्रिंसिपल एडवर्ड लुगुन ने बताया कि अंग्रेजी भाषा के साथ- साथ हमें हिन्दी भाषा की ओर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर शिक्षिका रानी, नेहा और सुनीता सहित अन्य उपस्थित थे।
सोहोवती देवी स्कूल में हुआ हिन्दी पर निंबध व भाषण प्रतियोगिता
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.