GA4-314340326 पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर घर घर से किया पवित्र मिटटी का संग्रह

पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर घर घर से किया पवित्र मिटटी का संग्रह

पवित्र मिटटी संग्रह करते पूर्व विधायक रामकुमार पाहन
angara(ranchi)  सिरका पंचायत में शनिवार को “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का शुभारंभ किया गया। पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने कार्यकर्ताओं के साथ कलश लेकर घर-घर जाकर मिट्टी एकत्र करते हुए शहीदों को नमन किया। रामकुमार पाहन ने कहा कि यह अभियान वीरों को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया है। पूर्व विधायक ने मोदी सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि एक ओर देश के हर गरीब को निशुल्क राशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, जन धन खाता तथा हर घर बिजली और हर घर नल से जल की योजनाएं लागू की, जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 तथा 35 ए की समाप्ति, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन का महालोक तथा प्रयागराज का दिव्य भव्य कुम्भ, कोविड महामारी पर नियंत्रण और निशुल्क टीकाकरण के साथ ही जी 20 की अध्यक्षता तथा मंगलयान और चंद्रयान मिशन को भी पूरा करके पूरी दुनिया को भारत का लोहा मनवाया। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में न केवल राष्ट्र सशक्त हुआ है, बल्कि देश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने 2024 में पुन: नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिए आह्वान किया। मौके पर भाजपा जिला ग्रामीण मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा, बलराम महतो, सुरेश महतो, राजेन्द्र महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने