ormanjhi(Ranchi) प्रखंड क्षेत्र से गिट्टी, इंटा व बोल्डर में चलने वाले सभी ट्रक व हाईवा का परिचालन सोमवार से बंद होने जा रहा है। गुरूवार को ट्रक एसोसिएशन ओरमांझी के अध्यक्ष कृष्णा साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यह निणर्य लिया गया। बैठक में उपस्थित ट्रक हाइवा संचालकों ने कहा वे सभी आरटीओ, डीटीओ, एमवीआई, माइनिंग व रांची जिला के सभी थाना से परेषान हैं। बताया कि ज्यादातर लोग लाॅन में वाहन लेकर अपने स्वजन का जीविका चला रहे हैं। लेकिन वाहनों के कागजात व थाने में इंट्री कराने के नाम पर वसूली की जा रही है। जिससे वाहन चालक काफी परेशान है और लाॅन का पैसा भी नही चूका पा रहे हैं। बैठक में उपस्थित सभी वाहन मालिकों से अनिश्चित कालीन हड़ताल का समथर्न करने का अहवान करते हुए कहा गया कि सोमवार को सुबह 7ः30 बजे सभी अपने-अपने वाहन के साथ अंचल मैदान पहुंचे। निणर्य हुआ कि सभी वाहन मालिक न अपना वाहन चलाएगें और न ही गिट्टी व बोल्डर में चलने वाले दूसरे वाहनों को चलने देगें। इसे लेकर वाहन मालिकों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया। वाहनों का अनिश्चित कालिन हड़ताल पर चले जाने से भवन व अन्य निमार्ण कायर् करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मौके पर एसोसिएशन के सचिव इसराफील अंसारी, कोषाध्यक्ष सुभम स्वरूप उफर् हैप्पी, उपध्यक्ष अमित कुषवाहा, सोहेल अंसारी, इंदर महतो, रिषभ प्रसाद, समषेर आलम, प्रवेज खान, महाबीर यादव, अरूण अग्रवाल, नारायण महतो, वसीम अंसारी, इम्तियाज आलम, इमरान अंसारी, तारिक आलम, आवेस महतो, शिवा महतो, करण साहू, पवन महतो, नीरज पांडेय एसोसिएशन के सदस्य व वाहन मलिक शामिल थे।
ट्रक मालिकों का अनिश्चित कालिन हड़ताल सोमवार से
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
ormanjhi news
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.