ट्रकों का चक्का जाम किये मालिक |
आरटीओ, डीटीओ, एमवीआई, माइनिंग व थाना में इंट्री के नाम हो रही अवैध वसूली
आंदोलन में शामिल ट्रक हाइवा संचालकों ने कहा वे आरटीओ, डीटीओ, एमवीआई, माइनिंग व रांची जिला के सभी थाना में इंट्री के नाम से वसूली की जा रही है। जिससे सभी वाहन मालिक काफी परेशान हैं। बताया कि ज्यादातर लोग कर्ज में वाहन लेकर अपनी जीविका चला रहे है। लेकिन वाहनों के कागजात व थाने में इंट्री कराने के नाम पर वसूली की जा रही है। जिससे वाहन मालिक कर्ज का भुगतान नही कर पा रहे है। साथ ही क्रशर संचालकों के खिलाफ भी नाराजगी व्यक्त की गई। कहा गया कि क्रशर संचालक स्थानीय वाहन संचालकों को बेरोजगार करने पर तुली है। स्थानीय को गिट्टी महंगे कीमत पर देते है। वहीं बाहर के वाहनों मालिकों को सस्ते दर पर दी जा रही है। इस भेदभाव को दूर नही किया गया और हमारी समस्या का समाधान होने तक सभी वाहन मालिक अपने-अपने वाहन को सड़क पर नही चलाएगें।
चोरी छिपे वाहन चलानें वालों को 21 हजार जुर्माना व सूचना देनेवाले को 51 सौ रूपये का इनाम घोषित
वहीं आंदोलन के खिलाफ वाहन चलाने वाले को चेतावनी भी दी गई। कहा चोरी छिपे चलने वाले पकड़े जाने पर दंड स्वरूप 21 हजार रूपया लिया व वैसे वाहन को पकड़वाने वालों को 51 सौ रूपया इनाम भी दिया जाएगा।
आंदोलन में इनकी रही उपस्थिति
ट्रक एसोसिएशन ओरमांझी के अध्यक्ष कृष्णा साहू, सचिव इसराफील अंसारी, कोषाध्यक्ष शुभम स्वरूप उर्फ हैप्पी, उपाध्यक्ष अमित कुशवाहा, सोहेल अंसारी, इंदर महतो, रिषभ प्रसाद, शमशेर आलम, परवजे खान, महाबीर यादव, अरूण अग्रवाल, नारायण महतो, वसीम अंसारी, इम्तियाज आलम, इमरान अंसारी, तारिक आलम, आवेस महतो, शिवा महतो, करण साहू, पवन महतो, नीरज पांडेय, सूरज साहू सहित कई वाहन मालिक व अन्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.