Angara (ranchi) एआईसीटीई द्वारा विद्यार्थियों के इनोवेटिव आइडियाज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्मार्ट इंडिया हॉकथन का आयोजन किया जा रहा है। इसका ग्रैंड फिनाले आगामी तीन नवंबर से सात नवंबर को होगा। एसआईएच 2023 में शामिल होने को लेकर शुक्रवार को सीआईटी में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर आधारित आईडियाज एवं प्रोटोटाइप को दर्शाया गया। संस्थान के इंस्टिट्यूशन् इनोवेशन कॉउन्सिल के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम को इंटरनल स्मार्ट इंडिया हॉकथान 2023 नाम दिया दिया गया है। कॉउन्सिल के अध्यक्ष डॉ केपी दत्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर कुल 12 टीमों ने अपना पंजीयन कराया है। विभिन्न चरणों की प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद ग्रैंड फिनाले में उन्हे शामिल किया जाएगा। इंटरनल एसआईएच के मौके पर इनोवेशन अम्बेसडर अंकित कुमार,डॉ नैयर मुमताज़, प्रो कुमार दयानन्द, कौशिक चटर्जी आदि शिक्षक उपस्थित थे।
सीआईटी में हुआ इंटर्नल एसआईएच 2023
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.