rahe(ranchi) प्रखंड के डुमरडीह गांव में श्री कृष्णा जन्माष्टमी की पूजा दो दिनों तक धूमधाम से मनाया गया। पूजा में गांव के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए और अपनी सहभागिता दर्ज़ किए। पूजा में चुतरूडीह, गोवाली तथा आस-पास के गांव के लोग भी शामिल हुए। गांव के लोग भक्ति और श्रद्धा के साथ कृष्ण का पूजन किये। इस कार्यक्रम में ग्वाल बाल समिति के यदुवंशी नागवंशी सेना डुमरडीह के सदस्य हरेश अहीर, हेमंत, जयंत, जगत, युधिष्ठिर, योगेश्वर, सुरेश, फलिंद्र, लखिचरण, मथुर, जयदेव, खुदीराम, कमलेश, विजय, जगदीश, धर्मेंद्र, तुलसी, राजेश, रितेश, महिपाल आदि का योगदान रहा। इधर कृष्ण जन्म के खुशी में राहे गांव में दही कादो किया गया, गोस्वामी समुदाय के द्वारा नगर कीर्तन कर उत्सव मनाया गया।
rahe(ranchi) प्रखंड के डुमरडीह गांव में श्री कृष्णा जन्माष्टमी की पूजा दो दिनों तक धूमधाम से मनाया गया। पूजा में गांव के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए और अपनी सहभागिता दर्ज़ किए। पूजा में चुतरूडीह, गोवाली तथा आस-पास के गांव के लोग भी शामिल हुए। गांव के लोग भक्ति और श्रद्धा के साथ कृष्ण का पूजन किये। इस कार्यक्रम में ग्वाल बाल समिति के यदुवंशी नागवंशी सेना डुमरडीह के सदस्य हरेश अहीर, हेमंत, जयंत, जगत, युधिष्ठिर, योगेश्वर, सुरेश, फलिंद्र, लखिचरण, मथुर, जयदेव, खुदीराम, कमलेश, विजय, जगदीश, धर्मेंद्र, तुलसी, राजेश, रितेश, महिपाल आदि का योगदान रहा। इधर कृष्ण जन्म के खुशी में राहे गांव में दही कादो किया गया, गोस्वामी समुदाय के द्वारा नगर कीर्तन कर उत्सव मनाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.