angara(ranchi) कैंब्रिज इंस्टच्यूट आफ टेक्नोलोजी में शुक्रवार को 56वां इंजिनियर्स डे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इंजी. राजकमल सिंह (एसोसिएट पार्टनर ग्रांट थोर्णटेन ) एवं विशिष्ट अथिति के रूप में पूर्ववर्ती छात्र आशीष कुमार मिश्रा ( चीफ मैनेजर केनारा बैंक ) सैयद सैफ रेहमान (सेल्स हेड, स्कीनण्डलर इंडिया प्रालि), एमबीए विभागध्यक्ष डा. शालिनी सिंह शामिल हुए। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. अरशद उस्मानी ने की। भारत रत्न डा. एम. विश्वेसरैया के चित्र पर माल्यार्पण पर एवं दीप प्रज्वलन किया गया। ने कहा कि सर विश्वेसरैया ने अभियंत्रण के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान की चर्चा की. इसमें प्रशिक्षु इंजीनियरों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। राजकमल सिंह ने कहा की डा. एम. विश्वेसरइयां इंजीनियरिंग के जनक थे। समाज के उत्थान में अभियंताओं की भूमिका काफ़ी अहम् है। नित नये तकनीकों और तेज़ी से बदलती दुनिया के साथ कदमताल कर हमें मानव विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की कोई लक्ष्य बड़ा नहीं होता बस फोकस कर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के लिए कई टिप्स भी दिए। मौके पर डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, प्रोग्राम कोर्डिनेटर प्रो. दीपक कुमार वर्मा, डा. ए. भट्टाचार्य, डा. डीके सिंह, डा. बी एस सिंह, डा. रणवीर कुमार, डा. पीएस शर्मा सहित आयोजक कमिटी के डा. पवन कुमार, प्रो. एसएस धाल, प्रो. आलोक सिंह, प्रो. विनीत कुमार, प्रो. रितेश कुमार आदि उपस्थित थ।
इंजीनियर्स डे पर सीआईटी में अतिथियों ने कहा इंजीनियरिंग के जनक थे डा. विश्वेसरइयां
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.