ormanjhi(ranchi) थाना क्षेत्र के देवनेजरा गुंजा में 31 अगस्त को हुई ट्रिपल मडर मामले को लेकर बेदिया विकास परिषद की एक बैठक गुरूवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ओरमांझी में परिषद के उपाध्यक्ष जीतनाथ बेदिया की अध्यक्षता में हुई। घटना में मारे गए झामेश्वर बेदिया व उसकी दोनो पत्नी सरीता देवी व संजू देवी की मौत के बाद मृतकों के तीनों मासूम बच्चे आयुष राज बेदिया, दिव्या कुमारी व आदित्य राज बेदिया के अनाथ होने चिंता जताते हुए बच्चों के पालन, शिक्षा, सरकारी सहायता व मुआवजा पर चचार् की गई। परिषद के अध्यक्ष शंकर बेदिया ने कहा सिर्फ पशु के फसल खा जाने पर तीन की हत्या को स्वीकारा नही जा सकता। कहा गोतिया के विवाद पर घटना को अंजाम देने में अन्य लोग शामिल नही हो सकते। उन्होने कहा गुंजा क्षेत्र में चल रहे अवैध माईनिंग में वसुली को लेकर वर्चस्व की लड़ाई और समाज के जमीन को बहला फुसला कर बिक्री करने का विरोध करने पर यह घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होने कहा बेदिया विकास द्वारा घटना की उच्च स्तरीय जांच व घटना को अंजाम दिलाने में संलिप्त लोगों की चिन्हित कर कारर्वायी करने की मांग की जाएग। वहीं आजसू पाटीर् के जिला महासचिव रामधन बेदिया ने कहा घटना को लेकर गांव में समाज के कई अन्य लोग भी डरे सहमें हैं। उन्होने बेदिया समाज को बचाने के लिए समाज के लोगों से आगे आने की अपील की और कहा दोषी बचे नही और निर्दोष फंसे नही इसकी भी चिंता करने की जरूरत है। बैठक में मृतक के तीनों मासुम बच्चों की सुरक्षा को लेकर निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार कल्याण विभाग से पढाई व सुरक्षा के लिए त्वरित कारर्वायी करने की मांग किया जाएगा। वहीं बैठक में समाज को अन्य वक्ताओं ने आरोपितों पर काननू कारर्वायी मे व दोषियों को मदद पहुंचाने वालों के खिलाफ बेदिया विकास परिषद खड़ा रहने की बात कही। संचालन कमलेश्वर बेदिया ने किया। बाद में समाज का एक प्रतिनिधिमंडल ओरमांझी सीओ से मिला और गांव जाकर बच्चों को आर्थिक सहायता मुहैया कराया। बैठक में रामफल बेदिया, बुधराम बेदिया, रामधन बेदिया, सोमनाथ बेदिया, झलकु बेदिया, रामदयाल बेदिया, सोमनाथ बेदिया, रमेश बेदिया, सोहराई बेदिया, जीतेंद्र बेदिया, रविकांत बेदिया, शिवदेव बेदिया, मिठु बेदिया, रामलखन बेदिया, बिगल बेदिया सहित विभिन्न पंचायत व प्रखंड के बेदिया समाज के लोग उपस्थित थें।
जांच की मांग: ओरमांझी देवेनजरा ट्रिपल मर्डर की फिर से जांच हो: बेदिया विकास परिषद
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
ormanjhi news
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.