GA4-314340326 ओरमांझी की वेस्ट बैंड गारमेंटस फैक्ट्री हुआ बंद, दो माह का वेतन व पीएफ की मांग को लेकर किया ओरमांझी थाना का घेराव

ओरमांझी की वेस्ट बैंड गारमेंटस फैक्ट्री हुआ बंद, दो माह का वेतन व पीएफ की मांग को लेकर किया ओरमांझी थाना का घेराव

ओरमांझी थाना का घेराव करती कामगार
आमोद कुमार साहू/ormanjhi(ranchi)  प्रखंड क्षेत्र के कुल्ही में स्थित वेस्ट बैंड गारमेंटस फैक्ट्री के कमिर्यों ने सोमवार को ओरमांझी थाना का घेराव किया गया। सैकड़ों की संख्या में घेराव करने पहुंचे कमिर्यों में ज्यादातर झारखंड के विभिन्न जिला, बिहार व उड़ीसा की युवतियां थी। कामगारों ने बताया कि फैक्ट्री बंद हो गया है और उन सभी को दो माह का वेतन व पीएफ नही दिया जा रहा है। सभी कामगार ओरमांझी थाना पुलिस से प्रबंधक को गिरफ्तार करने व पैसा दिलाने की मांग कर रहे थे। कामगारों ने बताया कि कंपनी द्वारा धोखे में रख कर काम करवाया गया। ज्वाईनिंग के समय कंपनी द्वारा पीएफ जमा करने की बात कही गई थी। लेकिन पीएफ जमा ही नही किया। मांगने पर प्रबंधक द्वारा बताया गया कि फैक्ट्री बंद हो गई है। जिसके बाद सभी कामगार थाना पहुंचे।

13 सितंबर को ओरमांझी आयेंग फैक्टरी मालिक

ओरमांझी थाना की पुलिस द्वारा फैक्ट्री के मालिक से फोन पर बात कर बताया कि 13 सितंबर को मालिक आएंगे। सभी को पैसा दिलवा दिया जाएगा। लेकिन सभी तत्काल पैसा दिलाने व प्रबंधक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ी थी। पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद कामगार थाने से वापस आये। कामगारों ने कहा कि समाधान नही हुआ तो लेवर कोट चले जाएगें।

रक्षा बंधन के बाद से बंद है फैक्टरी

आक्रोशित कामगारों को समझाती पुलिस
वेस्ट बैंड गारमेंटस फैक्ट्री में कायर्रत युवतियां ओरमांझी क्षेत्र के विभिन्न लाॅज व किराए के मकान में रहकर काम करती है। उन सभी ने बताया कि 28 अगस्त को ही रक्षाबंधन के बहाने एक सप्ताह के लिए सभी को छुट्टी दे दी गई थी। जब लौट के आए तो फिर एक सप्ताह का छुट्टी दे दिया गया। फैक्ट्री कब खुलेगा पता लगाने पर प्रबंधक द्वारा बोल दिया गया कि फैक्ट्री बंद हो गई है। कामगारों ने जब पैसे व पीएफ की मांग करने लगे तो उन्हे भगा दिया गया। अब सभी के सामने लाॅज व मकान का किराया देने के भी पैसे नही है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने