rahe(ranchi) प्रखंड सभागार में प्रमुख लीलमनी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में समिति के सदस्यों ने कई विषयों को बैठक में रखे। उन विषयों को प्रमुख ओर उप प्रमुख ने सम्बंधित विभाग से समाधान मांगे। सदस्यों ने अगस्त माह में गरीबो को अनाज नही मिलने का मामला को रखा,आदिमजन जाति बिरहोर को दो माह से राशन नही देने का मामला, मिडिल स्कूल राहे ओर दोकाद की व्यवस्था का मामला, सताकी ओर अम्बाझरिया पंचायत में गिरती चिकित्सा व्यवस्था, पीएम किसान सम्मान निधि में लेंड रिकॉड अपलोड करने में प्रज्ञा केंद्र में 2 हजार लेने का मामला तथा कृषि विभाग की निष्क्रियता के मामले को जोर से उठाया गया। इन मामलों को सम्बंधित अधिकारी के द्वारा अगले बैठक तक समाधान करने का आश्वासन दिया गया। मौके पर उप प्रमुख उमेश महतो, बीडीओ हारून रशीद, बीएसओ विष्णु खंडित, बीईओ विमलकांत झा, सहित सभी पंचायत समिति सदस्य और मुखिया मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.