GA4-314340326 हटिया-सुपौल भाया मुंगेर, देवघर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर डिप्टी जीएम से मिले प्रवीण झा

हटिया-सुपौल भाया मुंगेर, देवघर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर डिप्टी जीएम से मिले प्रवीण झा

डिप्टी जीएम को ज्ञापन सौंपते
angara(ranchi)  जोनल रेलवे परामर्श समिति के सदस्य प्रवीण झा ने मंगलवार को रेलवे के डिप्टी जीएम पंकज कुमार गुप्ता को विभिन्न् मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इसमें हटिया-सुपौल ट्रेन भाया देवघर, मुंगेर तक ट्रेन चलाने, रांची से लखनउ वंदे भारत ट्रेन चलाने, लोहरदगा व गुमला में नई रेल लाइन बिछाने, हटिया से कांड्रा(टाटा) नई रेल लाइन बिछाने की मांग की है। प्रवीण झा ने बताया कि रांची, टाटा, चक्रधरपुर, खड़गपुर स्टेशनों में मेडिकल स्टोर खोलने जाए। जिससे रेलवे यात्रियों को काफी मदद मिलेगी। कहा कि रेलवे को जनउपयोगी बनाने के कई स्तर पर छोटा छोटा काम करने की जरूरत है। रेलवे भारत की आत्मा है। देश को एक दूसरे प्रांत से जोड़ने का एक प्रमुख माध्यम है। इसलिए छोटा छोटा जिला मुख्यालय को रेलवे से जोड़ने की जरूरत है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने