कालीनगर में मिथिला समिति ने आईपीएस रित्विक श्रीवास्तव को किया सम्मानित
सम्मान समारोह में शामिल रित्विक श्रीवास्तव और मिथिला समाज के लोग।
Namkum (Ranchi): कालीनगर में गुरुवार को मिथिला समिति और बुद्धिजीवी लोगों ने नामकुम थाने में तीन माह की पोस्टिंग पूरे करने पर प्रशिक्षु आईपीएस अफसर रित्विक श्रीवास्तव को सम्मानित किया। उनके सम्मान में आयोजित समारोह में लोगों ने उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में आई कमी का श्रेय उन्हें दिया। मौके पर उपस्थित पूर्व डीएसपी सह झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में सेवा दे रहे मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव व पूर्व डीएसपी लगनू हंस सहित सभी अतिथियों का स्वागत समिति के आनंद मोहन ठाकुर, कर्नल भगवान यादव, दुर्गा शंकर झा, डॉ. अनुज कुमार व प्रभाष झा ने मिथिला समाज की पंपरा के अनुसार पगड़ी बांध कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए आईपीएस रित्विक श्रीवास्तव ने कहा कि कानून व्यवस्था सही रखना आम लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए अपने आसपास हो रही बुराइयों को दूर करने के लिए खुद आवज उठाने के साथ ही पुलिस की मदद लेकर उसे दूर करे। मंच का संचालन समाजसेवी मनोज कुमार सिंह व धन्यवाद रवीन्द्र मोहन झा ने किया। मौके पर मुख्य रूप से बरगांवा मुखिया अनिता तिर्की, उप मुखिया सुबोध सिंह टनटन, मुन्ना झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Role of common people along with administration is important in preventing crime: Srivastava
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.