GA4-314340326 मारवाड़ी काॅलेज के छात्रों ने फिल्म मेकिंग की बारीकियां सीखी

मारवाड़ी काॅलेज के छात्रों ने फिल्म मेकिंग की बारीकियां सीखी

silli(ranchi)  मारवाड़ी कालेज के डीपीएफएम डिजिटल फोटोग्राफी एंड फिल्म मेकिंग  विभाग के छात्रों ने  बुधवार को सिल्ली में फिल्म मेकिंग एवं डॉक्यूमेंट्री निर्माण की बारीकियां सीखी। विभाग के कोर्स डायरेक्टर डॉ सुशील अंकन के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने  सिल्ली के रुडसेट संस्थान की डाक्यूमेंट्री निर्माण पर काम किया। संस्थान के गतिविधियों का फिल्मांकन किया। डॉ सुशील अंकन ने  विद्यार्थियों को आउटडोर फोटोग्राफी, इंटरव्यू, कंपोजिशन समेत कई विषयों की जानकारी दी। इस मौके पर  रुडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार, धीरज कुमार, चंदन कुमार, विष्णु गिरि सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने