GA4-314340326 प्रकृति की शोभा बढ़ा रही है मनमोहक काशी फूल

प्रकृति की शोभा बढ़ा रही है मनमोहक काशी फूल

काशी का फूल
तारकेश्वर महतो/silli(ranchi)  सिल्ली आस पास के क्षेत्र में प्रकृति दृश्य की शोभा बढ़ा रही है मन को लुभाती काशी का फूल।  इन दिनों  झारखंड के विभिन्न गांव में पर्याप्त मात्रा में पाए जाने वाले मनमोहक काशी का फूल विशेषता ही कुछ अलग बयां करती है। आकाश में छाया सफेद बादलों की चादर सी प्राकृतिक छटाओं को बिखेरने वाली दृश्य काशी के फूल को देखने को मिल रहा है। मन को लुभाने वाले सफेद रंग की यह फूल की कई दंत कथा भी प्रचलित है। नदी नालों व खेतों में अक्सर इस महीने काशी का पुल देखने को मिलता है। प्राचीन दंत कथाओं के अनुसार यह फूल वर्षा आधारित खेती समाप्ति का सूचना का प्रतीक है और भादो के समाप्ति पर मां दुर्गा पूजा का संकेत देता है। शरद की मौसम के अंतिम का संकेत लेकर फूटने वाले काशी का फूल देखते ही लोग शारदीय दुर्गा पूजा की तैयारी में जुट जाते हैं।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने