GA4-314340326 उषा मार्टिन फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

उषा मार्टिन फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

angara(ranchi)  उषा मार्टिन फाउंडेशन द्वारा मिनी टूल टाटीसिलवे में आयोजित सम्मान समारोह में कौशल विकास की महिलाओं के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। इन महिलाओं को उषा मार्टिन फाउंडेशन के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। इसमें 30 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई, 10 युवक को बाइक सिर्विसिंग का प्रमाणपत्र दिया गया। मौके पर ब्यूटिशियन व फैशन डिजाइनिंग कोर्स का शुरूआत किया गया। प्रमाणपत्र का वितरण उषा मार्टिन पावर प्लांट के हेड तन्मय सिन्हा, विशिष्ट अतिथि एसपीडी के महाप्रबंधक आरके जायसवाल, उषा मार्टिन के सीएसआर हेड डा. मयंक मुरारी थे। अध्यक्षता मिनी टूल के प्रिंसिपल एमके गुप्ता ने की। तन्मय सिन्हा ने बताया कि उषा मार्टिन फाउंडेशन गांवों में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष अभियान चला रही है। आज से ही अनगड़ा व नामकुम प्रखंड के 20 युवतियों को ब्यूटिशियन व फैशन डिजाइनिंग कोर्स का तीन माह का प्रशिक्षण शुरू किया गया। आरके जायसवाल ने कहा कि सीखने के साथ-साथ उसमें गतिशीलता और निरंतरता बनाये रखना चाहिए। हुनर को निखारने के लिए लगातार सीखना जरूरी है। इससे ही सफलता आयेगी। डा. मयंक मुरारी ने कहा कि गांव में युवाओं को सहयोगात्मक रवैया रखना होगा। एक दूसरे को सहयोग कर ही हम व्यावसायिक रूप से सफल हो सकेंगे। इसके लिए समूह में कार्य करने की जरूरत है। गांव के समग्र विकास के लिए किसानों, विद्यार्थी और महिलाओं को केंद्र में रखकर ग्रामीण विकास की गतिविधियां चलायी जा रही है। एमके गुप्ता ने कहा कि उषा मार्टिन के सौजन्य से ऐसे प्रशिक्षण के कार्यक्रम से गांवों के युवाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा। इस कोर्स को करने के बाद न केवल महिलाएं हुनरमंद बनेगी, बल्कि आय संवर्द्धन कर आत्मनिर्भर भी बनेगी। कोर्स के दौरान महिालाओं को झारखंड के विभिन्न संस्थानों के साथ जुड़ने के अवसर को भी तलाशा जायेगा। ताकि स्वरोजगार के साथ नियोजन का विकल्प प्राप्त हो सके। इस अवसर पर सचिंद्र कुमार, कोर्स कोआर्डिनेटर राहुल उरांव, मंगल टोप्पो, आशुतोष मिश्रा, वरूण कुमार, देवाशीष घोष, मोनीत भुटकुंवर, रौशन लिंडा आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने