|
परवेज अंसारी उर्फ विडल |
angara(ranchi) चिलदाग निवासी परवेज अंसारी उर्फ विडल को चोरी की एक बाइक के साथ अनगड़ा थाना की पुलिस ने रविवार की रात में पकड़ा। सोमवार की शाम में विडल को जेल भेज दिया गया। चिलदाग निवासी विडल को चिलदाग तालाब के पास से पकड़ा गया। अनगड़ा थानेदार दिलेश्वर कुमार को चोरी की बाइक के साथ विडल को घूमने की सूचना मिली थी। छापामारी अभियान चलाकर उसके पास से सीबीजेड बाइक बरामद की गई। इस बाइक को विडल ने ओरमांझी थाना क्षेत्र से चोरी की थी। 6 फरवरी को अनगड़ा थाना पुलिस ने विडल को माही मोबाइल जोन में हुई आगलगी की घटना में भी शामिल होने के आरोप में जेल भेजा था। इससे पूर्व वर्ष 2020 में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। विडल पिछले अपने आसपास के अनेक किसानों के यहां बकरी चोरी व छोटी-मोटी चोरी की कई घटना में शामिल रहा है।
कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है विडल |
जब्त चोरी की बाइक |
अनगड़ा थाना क्षेत्र में हाल के समय में हुई बाइक चोरी की अनेक घटना में भी विडल का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। विडल का ओरमांझी के कुछ दागी किस्म के युवक व नशेड़़ियों से संबंध है। ओरमांझी के दागी युवक अनगड़ा में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। विडल ओरमांझी इलाके में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता है। सूत्रों ने बताया कि बाइक चोरी के बाद उसे कोयला ढोनेवालों व बंगाल ले जाकर बेच दिया जाता है। इसके अलावा चोरी की बाइक को आपराधिक गिरोह व पीएलएफआई, टीपीसी जैसी उग्रवादी संगठन के जुड़े लोगों को भी बेचा जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.