GA4-314340326 पीएचसी राहे में स्वास्थ्य मेला में शामिल हुए सुदेश महतो

पीएचसी राहे में स्वास्थ्य मेला में शामिल हुए सुदेश महतो

 rahe(ranchi) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड सरकार के द्वारा राहे पीएचसी में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन विधायक सुदेश महतो, उपप्रमुख उमेश महतो, चिकित्सा प्रभारी डॉ जयराम शर्मा ने संयुक्त रूप में दीप प्रज्वलित कर किये। मेला में लोगों के लिए निशुल्क जांच सहित स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य मेला में दंत चिकित्सा, परिवार नियोजन परामर्श, त्वचा जांच, टीवी नियंत्रण, ओर कैंसर जागरूकता , मलेरिया ओर फाइलेरिया जांच, वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जांच व परामर्श, पोषण परामर्श, सहित आंख ओर मोतियाबिंद जांच, किशोर किशोरी स्वास्थ्य परामर्श का स्टॉल लगाया गया। 200 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया। आवश्यकता अनुसार सभी को दवा भी दिया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हमारा पूरा फोकस पढ़ाई और दवाई में है। हर घर तक चिकित्सा व्यवस्था पहुंचाने की तैयारी किया जा रहा है। जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। मौके पर बीपीएम राधेश सिंह, डॉ नम्रता, डॉ विक्रम, डॉ  संदीप कुमार, डॉ अलका, डॉ रंजना, रंग बहादुर महतो, रामापति सिंह मुंडा, प्रमोद सिंह, वीरेंद्र महतो, सहिया ओर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। संचालन निमाई गोराई ने किया।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने