angara(ranchi) लाइफ सेवर और सदर अस्पताल रांची के सहयोग से फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल साइंसेज विभाग द्वारा मंगलवार को उषा मार्टिन विवि में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संकाय सदस्यों सहित कुल 125 छात्रों ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया और लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर का उद्घाटन रजिस्ट्रार डा. अनिल कुमार मिश्रा और डीन ऑफ एकेडमिक्स डॉ हिमांशु नारायण ने किया। विवि की ओर से, फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल साइंसेज की एचओडी डॉ आकांक्षा आनंद सक्सेना ने अतुल गेरा और विशाल शाह का आभार व्यक्त किया। सदर अस्पताल ने इस शिविर के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए स्वेच्छा से अपनी विशेषज्ञता प्रदान की है। एक अन्य कार्यक्रम में विवि की राष्ट्रीय एनएसएस विंग और यूबीए सेल द्वारा मंगलवार को भारी बारिश में श्रमदान का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने परिसर से बेकार प्लास्टिक की बोतलें, कागज के रैपर, पैक किए गए भोजन के पॉलिथीन रैपर और अन्य अजैव निम्निकरणीय अपशिष्ट पदार्थों को एकत्र कर मानक प्रोटोकॉल के अनुसार उनका निपटान किया गया। तीसरे कार्यक्रम में एनएसएस विंग एवं उन्नत भारत अभियान के सहयोग से कृषि विभाग द्वारा सालहन पंचायत के बेड़वारी गांव के लिए बाजरा आधारित मूल्य वर्धित उत्पादों पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। विभाग के छात्रों ने बेड़वारी गांव के स्वयं सहायता समूहों और अन्य ग्रामीणों को बाजरा के स्वास्थ्य लाभों के बारे में समझाया। मौके पर मुखिया सरिता तिर्की, उपमुखिया बिमला चौधरी, रजिस्ट्रार डॉ एके मिश्रा, विभागाध्यक्ष एवं यूबीए समन्वयक डॉ लोपामुद्रा शतपथी, डॉ बिरेश्वर कुंडू एवं जूही चंद्रा उपस्थित थे।
125 छात्रों ने 100 यूनिट रक्तदान किया रक्तदान
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.