GA4-314340326 स्वास्थ्य सुविधाओं को बना रहे है बेहतर: सुदेश

स्वास्थ्य सुविधाओं को बना रहे है बेहतर: सुदेश

silli(ranchi)  भारत माता अस्पताल सिंहपुर मुरी में अस्पताल का गोल्डन जुबली मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अस्पताल पूरी प्रतिबद्धता एवं संवेदनशीलता के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में एक मजबूत ढांचा तैयार किया गया है। स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप गांवों-कस्बों तक उत्कृष्ट सेवा दे रहे है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अस्पताल ने अभूतपूर्व प्रगति की है, सिल्ली एवं आसपास के लोगों को को सहज, सुलभ तथा गुणवत्तापूर्ण इलाज स्थानीय स्तर पर ही मिल रहा है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन बधाई के पात्र है। सिस्टर कीर्थना ने अस्पताल के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1974 फरवरी माह में बपतिस्ता के देखरेख में खोला गया था जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए अस्पताल ने 50 वन साल पूरा किया। कठिन परिस्थितियों पर भी कभी भी अस्पताल कर्मी पीछे नहीं हटे शुरुआती दौर में दूर दराज आए मरीजों के पास अस्पताल के फीस तक कि नहीं होती थी ऐसे में मरीजों को भी अस्पताल के द्वारा न्यूनतम शुल्क के साथ सेवाएं दी गई। उसी का आज परिणाम है यहां तक पहुंचाने का वर्तमान में चिकित्सक डॉ लिजा टॉम पिछले 2013 से सेवाएं प्रदान कर रहे। इसके अलावा कई  और चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यही नही शिविर लगाकर निशुल्क चिकित्सा भी करते आ रही है। स्थानीय विधायक के अलावा हिंडालको मुरी का भी हमेशा से सहयोग रहा है। इसके अलावा आसपास के गांव में सर्वे करके कुष्ठ रोगियों को भी मुक्त दवाइयां एवं इलाज किया जा रहा है। कार्यक्रम से पूर्व विधायक का फूल माला को बुके देकर स्वागत किया गया। वही विधायक ने महात्मा गांधी एवं अस्पताल के संस्थापक सदस्यों के चित्र पर फूल चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से आए हुए अतिथियों का  शॉल एवं पौध देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष वीना चौधरी, सिल्ली अंचल अधिकारी राजेश मिश्रा , हिंडालको प्रबंधक अरुण रॉय, विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह ,डॉ रमनेश प्रसाद, विष्णु चरण महतो, आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो, आर्चफियोससे अनिता सीएसएस वाईस जनरल समारितन सिस्टर्स, कृपा पॉल प्रोविंशियल, कीर्थना सीएसएस अडमिंस्टरटोर, सरिता सुपीरियर, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने