silli(ranchi) सिल्ली रेलवे ओवरब्रिज के समीप सुंदर कुंज लॉज में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धा दिवस व गांधी जयंती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से लुपुंग पंचायत मुखिया सीमा कुमारी उपस्थित थी । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांधी जी ने अपने जीवन में अनुशासन को महत्वपूर्ण माना और समय पर उठने से लेकर हर दिन के काम करने तक हर समय में अनुशासन बनाए रखा। वह इसके साथ ही अपने जीवन में कल के लिए बचत करने की महत्वपूर्णता को भी समझते थे। गांधी जी कहते थे कि जो बदलाव हम दूसरों को देखना चाहते हैं वह बदलाव हमें सबसे पहले अपने भीतर लाना होगा। सभा करम सिंह महतो, नरेश चंद्र महतो, अर्जुन महतो सोमनाथ महतो, श्रीकांत महतो, त्रिलोचन साहू, मधु सूदन साहू, प्रहलाद महतो, लखिन्द्र महतो, श्रवण महतो, कृष्णा महतो, भानुमती ततूबाई आदि ने सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए निर्मल चंद्र साहू ने महात्मा गांधी द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराते हुए, उनके आदर्शो को अपने दैनिक जीवन में धारण कर समाज को स्वच्छ एवम स्वस्थ्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रतन लाल महतो ने किया। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों द्वारा आकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। तथा दीप प्रज्जवलित की कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.