angara(ranchi) उषा मार्टिन विवि के द्वारा मंगलवार को सालहन पंचायत के बेड़वारी गांव में बाजरा आधारित मूल्यवर्धित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाया गया। इसका आयोजन उन्नत भारत अभियान को लेकर विवि के एनएसएस विंग व कृषि विभाग के द्वारा पोषण माह योजना के तहत किया गया। बाजरा के विभिन्न संवर्धित उत्पादों की प्रदर्शनी लगातार किसानों को जागरूक किया गया। इसका उदघाटन सालहन मुखिया सरिता तिर्की ने की। विवि के रजिस्ट्रार डा. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि आज पूरे विश्व में बाजरा की व्यापक मांग है। बाजरा का उत्पादन कर हम स्वालंबी बन सकते है। बाजरा आज सुफर फूड के रूप में उभरा है। किसान इसका अधिक से अधिक खेती करे। इस अवसर पर सालहन की उपमुखिया विमला चौधरी, डा. लोपामुद्रा सत्पथी, डा. बिरेश्वर कुंडू, जूही चन्द्रा आदि उपस्थित थे।
उषा मार्टिन विवि ने बेड़वारी में बाजरा आधारित मूल्यवर्धित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाया
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.