GA4-314340326 चैंपियंस ट्राफी: संघर्षपूर्ण मुकाबले में अंश क्लब कांके ने बड़ाम को हराया, कांके सेफा में

चैंपियंस ट्राफी: संघर्षपूर्ण मुकाबले में अंश क्लब कांके ने बड़ाम को हराया, कांके सेफा में

अनीस को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार देते डा. रमनेश प्रसाद
 angara(ranchi) अंश क्लब कांके की टीम 18वीं चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। सोमवार को गेतलसूद स्कूल मैदान में खेले गये क्वाटरफाइनल मैच में कांके ने फोरएस बड़ाम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से हराया। खेल के 8वें मिनट में मिले एक पेनाल्टी में नितिन कांके की टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी। एक गोल से पिछड़ने के बाद बड़ाम ने लगातार आक्रमण जारी रखा। कांके के गोलची शाहिद अंसारी ने कई शानदार बचाव कर अपनी टीम को विजयी बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाया। कांके की ओर से बाबा नायक व काशिद ने शानदार खेल दिखाया। कांके टीम के अनीस को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि सिंगपुर नर्सिंग होम के संस्थापक डा. रमनेश प्रसाद व विशिष्ट अतिथि जनकल्याण समर्पण संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने प्रदान की। 

मंचासीन अतिथि
इस मौके पर डा. रमनेश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इतना भव्य आयोजन फुटबाल को बढ़ावा देने का काम कर रही है। हमें अपने जीवन भी फुटबाल की नीति के आधार पर जीना सीखना होगा। 28 नवंबर को राजेन्द्र यूनाईटेड का मुकाबला एएससीआर पतरातू के बीच खेला जाएगा। 

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते सुजीत कुमार
इस मौके पर अध्यक्ष राजेन्द्र शाही मुण्डा, सीइओ जैलेन्द्र कुमार, पारसनाथ भोगता, प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, रमण कुमार, प्रवक्ता शिवदास गोस्वामी, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो, संजय नायक, शंकर बैठा, राजन महतो, राजेश लोहरा, सौरव कुमार, राजेश पाहन, प्रकाश यादव सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने