GA4-314340326 सोहोवती देवी पब्लिक स्कूल में लगाया आर्ट क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी

सोहोवती देवी पब्लिक स्कूल में लगाया आर्ट क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी

 angara(ranchi)  सोहोवती देवी पब्लिक स्कूल चिलदाग में शनिवार को आर्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कक्षा प्रेप से 9वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने माडल प्रदर्शित किया। "करके सीखो" नीति के तहत बच्चों ने अपने अपने माडल प्रस्तुत किया। प्री प्राइमरी के बच्चों ने टेडी बेयर, नाव, मछली और दीया इत्यादि बनाया। वही कक्षा 1-5 तक के बच्चों ने ट्रैफिक लाइट्स, ज्वालामुखी, जल चक्र इत्यादि मॉडल तैयार किया। कक्षा 6 से 9वीं तक के विद्यार्थियों ने जिया तथा दिशा द्वारा राकेट आदित्ययान एक के बारे में बताया। सामाजिक विज्ञान में कृषि तथा जल संग्रह पर आधारित माडल बनाया जिसमें अंकित, गितेश एवं सुष्मिता द्वारा बनाया गया मॉडल आकर्षण का केंद्र बना। मुख्य अतिथि झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के परीक्षा नियंत्रक डा. विप्लव किशोर पांडे, विशिष्ट अतिथि प्रो. एजीपी कुजूर, प्राचार्य एडवर्ड लुगुन ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। स्कूल के निदेशक डा. अमर कुमार चौधरी, संस्थापक राहुल चौधरी और सचिव डा. कुमुदकला मेहता ने बच्चों से वैज्ञानिक सोच विकसित करने का आहवान किया। विप्लव कुमार पांडेय ने कहा कि अपने माडलों से बच्चों ने यह दिखाने का प्रयास किया कि आने वाला कल उनका है और वह अपनी नई वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। आयोजन को सफल बनाने में संजय, सुनीता, रमन एवं अतुल सहित अन्य शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने